चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश
चचोर के सेठ श्रीनिवास जी डबकरा के पिता श्री मांगीलाल जी डबकरा का आज देवलोकन हो गया है। अत्यन्त दुख के साथ सुचित किया जाता है। कि स्व.सेठ श्री जगन्नाथजी डबकरा के सुपुत्र एवं स्व. सत्यनारायणजी, रामगोपाल डबकरा के बड़े भाई सा व श्रीनिवास के पुज्य पिताजी एवं अशोक, संजय, सुनिल के बड़े पापा व विकास, वैभव, अभिषेक, अंकित, अभय, आदित्य के दादाजी एवं आद्विक, गनु के परदादाजी सेठ श्री मांगीलालजी डबकरा चचौर का स्वर्गवास आज दिनांक 13/09/2025 शनिवार को हो गया है। उनकी अंतिम शव यात्रा दिनांक 14/09/2025 रविवार को प्रातः 10 बजे निज निवास चचौर से निकाली जावेगी ।💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
शोकाकुल- डबकरा परिवार चचौर
ब्यूरो रिपोर्ट,,,
D,, Mali chachor