खीमला स्थित ग्रीन को एलएनटी कंपनी में मोटरसाइकिल सवार का हुआ एक्सीडेंट दो गंभीर घायल एक की हुई जीवन लीला समाप्त नीमच जिले की सबसे बड़ा प्लांट जो खीमला स्थित ग्रीन को एलएनटी जहां आज एक मजदूर की किसी अन्य वाहन की टक्कर से मौत हो गई । मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे।दो अन्य हुए घायल ।एक की हुई मौत।अब तक कई मजदूर की जा चुकी है जान। आखिर कब थमेगा ग्रीन को एलएनटी कंपनी में गरीब मजदूरो की मौत का सिलसिला।आखिर क्यों नहीं थम रहा मौत का सिलसिला कौन है इसका जिम्मेदार ।। कई मजदूरों की जा चुकी है जान। कोई नहीं है सुध लेने वाला। ऐसा ही एक मामला आज सुबह रामपुरा तहसील के खीमला ब्लॉक के ग्रीन को कंपनी में एजेंट एलएनटी ऑफिस के सामने तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गए जिनमें से दो गम्भीर घायल हैं।वह एक लक्ष्यूं पिता रामचंद्र मीणा गांव अमरपुरा तहसील रामपुरा जिला नीमच जीवन लीला हुई समाप्त। ग्रामीणों द्वारा रोड किया चक्का जाम आपको आगे की खबर क्या है आगे का माजरा, बताते हैं पल-पल की खबर,
ब्यूरो रिपोर्ट,, अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली चचोर


9179319989/7582066951