कब होगा सितंबर का राशन वितरण।तहसील में नहीं हो रहा राशन वितरण

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

तहसील में नहीं हो रहा राशन वितरण। कब होगा सितंबर का राशन वितरण जी हां नीमच जिले के मनासा जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्र की सभी छोटी वह बड़ी राशन की दुकानों पर लगभग राशन पहुंच गया है और कुछ गिनी चुनी दुकानों ने राशन वितरण करना भी शुरू कर दिया पर अभी भी लगभग 85% राशन की दुकानों पर राशन वितरण शुरू नहीं हुआ आखिर क्या वजह क्यों नहीं हो रहा सितंबर माह का राशन वितरण कब होगा राशन वितरण।। क्या यह सब सेल्समैनों की मनमानी के अनुरूप राशन दिया जाएगा या फिर पिछली बार तीन माह राशन वितरण में दुकानों पर अनियमितताएं पाई गई थी क्या वैसा ही एपिसोड दोबारा देखने को मिलेगा।।सूत्र बताते है कि सेल्समैन बड़ी ही चतुराई से आम जन से ओटीपी लेकर अपनी भरपाई कर लेते हैं।। क्या सेल्समैन की मनमानी चलेगी या फिर माजरा कुछ और ही है।।क्या संबंधित विभाग के अधिकारी इस और अपना ध्यान केंद्रित करेंगे या फिर मुक दर्शन होकर जनता के राशन में घोटाले का इंतजार करेंगे क्योंकि पिछली बार भी तीन बार राशन वितरण में कई घोटाले और अनियमितताएं पाई गई थी।। पर मिली जुली साठ घाट से दुकानदारों की चतुराई काम कर गई और उनको क्लीन चिट मिल गई।।या यूं कहे कि घोटाला करने के बाद भी वह दूध के धुले निकले ।।पर क्या सितंबर माह में भी ऐसा ही देखने मिलेगा आखिर क्यों नहीं दे रहे सेल्समैन राशन ।। 3 सितंबर से लगभग सभी दुकानों पर राशन वितरण देना शुरू हो चुका है । लगभग 85% दुकानों पर राशन वितरण क्यों नहीं हो रहा।। इस बार राशन देने की प्रक्रिया बदल चुकी है । उड़ती उड़ती खबर आई है कि इस बार राशन वितरण में महा घोटाला होने की उम्मीद है। सूत्र बताते हैं कि कहीं पर गेहूं तो कहीं पर चावल हो सकता है घोटाला। दुकानों पर राशन वितरण के समय क्या जिम्मेदारो की रहेगी पैनी नजर। या फिर दुकानदार इस बार भी गुमराह करेंगे आम जन को ।।यहां तक की राशन वितरण के दौरान दुकानदार राशन उपभोक्ताओं को राशन वितरण की पर्ची भी नहीं देते हैं ।।क्या इस बार राशन वितरण की पर्ची दी जाएगी दुकानदारों द्वारा।। या फिर बिना पर्ची के देकर इति श्री करेंगे ।। क्या सितंबर माह में पूरा दिया जाएगा राशन या फिर होगा घोटाला।। एक ही सेल्समैन को एक की बजाय दो या तीन-तीन जगह की जिम्मेदारी देना तो फिर क्यों नहीं होगा घोटाला।।क्या उच्च अधिकारी इस और अपना ध्यान देकर राशन वितरण के लिए सेल्समैनो को आदेश करेंगे या फिर गरीब मजदूर जनता के निवाले के भ्रष्टाचार का करेंगे इंतजार।।

।ब्यूरो रिपोर्ट,,,दशरथ माली चचोर

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली

9179319989/7582066951

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube