नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली एक छोटी से गांव चचोर की। जहां बड़े अकीदत के साथ मनाया गया ग्राम चचोर में, ईद ए मिलाद उन नबी को रबी-उल-अव्वल का त्यौहार। बता दें कि भारत में रबीउल अव्वल का चांद 24 अगस्त 2025 को नजर आ चुका है। ऐसे में इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व 5 सितंबर 2025, शुक्रवार को मनाया गया।। जिसमें गांव के सभी मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहे पूरे गांव में एक सुंदर नजारा देखने को मिला गांव में गली मोहल्ले से गुजरते हुए बस स्टैंड एरिया पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।। त्यौहार में शरीक , हाजी सुलतान खान पठान मन्नू खान पठान, कल्लू भाई पठान इसराइल पठान, हाजी एजाज भाई, कुरैशी, सेजादुद्दीन, कुरैशी सलीम भाई पठान, इदरीश भाई पठान इकबाल भाई पठान मुन्ना भाई पठान वह सभी पठान भाई ग्राम चचोर मौजूद रहकर त्यौहार में चार चांद लगाए वहीं पुलिस प्रशासन भी हमेशा सभी त्योहारों में मुस्तैद रहता है।।
देखिए चचोर से दशरथ माली की इस विशेष रिपोर्ट
अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951
