पुलिस दबीश मे हथियार बंद तीन कंजर गिरफ्तार

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दबीश मे हथियार बंद तीन कंजर गिरफ्तार एक 12 बोर बंदक 01 जिंदा कारतूस, 20 लीटर जहरीली कच्ची शराब व चोरी की मोटर सायकल जप्त विगत दिनो थाना शामगढ़, सीतामऊ व गरोठ मे की गई आधा दर्जन चोरी करना किया स्वीकारपुलिस अधीक्षक मंदसौर श्रीमान अभिषेक आनंद के द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु व सम्पत्ति संबंधी अपराधो की पतारसी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके तारतम्य मे दिनांक 03.08.2025 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के निर्देशन मे एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति द्वारा थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय तथा शामगढ़, सीतामऊ व सुवासरा के पुलिस फोर्स के साथ सामुहिक रुप से मुण्डला कंजर डेरा मे दबीश दी गई व लगातार मूखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया जिसकी प्रकिया मे थाना प्रभारी सुवसरा को विश्वसनीय मूखबिरों से कंजरो के मुवमेंट की जानकारी मिलने पर गैलाना माता मंदिर पहाड़ी से तीन कंजर मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा जो दिलीप पिता जमुना कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, बंटी उर्फ राम पिता मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, राहुल पिता रामचन्द्र कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा के होना बताये जिनके कब्जे से एक 12 बोर बंदुक, 01 जिंदा कारतुस, 20 लीटर जहरीली कच्ची शराब व मोटर सायकल सउनि गेन्दाल पलासिया थाना सुवासरा द्वारा जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।घटना का संक्षिप्त विवरणउक्त गिरफ्तार शुदा आरोपीगण मुण्डला कंजर डेरे के होकर एक सक्रिय गैंग के रुप में कार्य करते हुऐ चोरी की वारदातो को अंजाम देते हैं और वारदात के समय हमेशा अपने साथ 12 बोर बंदुक रखते है जिससे ग्रामीणो मे दहशत पैदा कर सके। विगत दिनो थाना क्षेत्र सीतामऊ, थाना गरोठ व थाना शामगढ़ मे अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर से गठीत टीम द्वारा मूखबिर सूचना के आधार पर पकड़े गये आरोपीगण दिलीप पिता जमुना कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, बंटी उर्फ राम पिता मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, राहुल पिता रामचन्द्र कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा से पुछताछ की गई जिनके द्वारा एक गिरोह के रुप मे अपने साथीगण सुरज पिता तुफान कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा व मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस पुछताछ में तीनो कंजरो के द्वारा थाना सीतामऊ, थाना सुवासरा व थाना शामगढ़ के ग्राम लारनी ग्राम लदुना, ग्राम बघुनिया, ग्राम खेताखेड़ा, ग्राम आंसपुरा ग्राम रहीमगढ़ स्कुल के पास ग्राम पीपलखेड़ा, ग्राम परासली खुर्द मे चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपीयो से जप्त शुदा मोटर सायकल ग्राम आसपुरा से चोरी होना पाया गया। आरोपीयो से अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो मे पुछताछ की जाकर आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।जप्त मशरुका12 बोर बंदुक 01 जिंदा कारतुस,20 लीटर जहरीली कच्ची शराबएक मोटर सायकलगिरफ्तार आरोपीगणदिलीप पिता जमुना कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, बंटी उर्फ राम पिता मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा, राहुल पिता रामचन्द्र कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरासराहनीय कार्यउक्त सराहनीय कार्य मे श्री दिनेश प्रजापति अ.अ.पु. सीतामऊ, निरीक्षक कमलेश कुमार प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि भारत कटारा चौकी प्रभारी रुनिजा, उनि विकास गेहलोत चोकी प्रभारी साताखेड़ी उनि मनोज महाजन चौकी प्रभारी चंदवासा, सउनि गेन्दाल पलासिया थाना सुवासरा व थाना सुवासरा, थाना सीतामऊ, थाना शामगढ़ का पुलिस बल का

ब्यूरो रिपोर्ट,,,,

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली

9179319989/7585066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube