मनासा रक्षाबंधन की त्योहारी सीजन पर खाध्य विभाग के छापे के बाद मिलावट खोरो में हडकंप गुरुवार खाध्य विभाग की टीम ने गोपी मिष्ठान, होटल नैवेद्यं आदि संस्थानों पर छापेमार कार्यवाही कर मावे,मिठाई के सेम्पल लिए जिला आध्य अधिकारी राजू सौलंकी ने बताया कि त्यौहार पर मिठाई दुकानदार की मिलावट की शिकायतें आती है। जिसको लेकर खाध्य अधिकारी यशवंत शर्मा के साथ मिठाई, मावे के सेम्पल लिए गए । जिसमे गोपी मिष्ठान से मावे मिठाई के सेमँपल लिए वही होटल नेवेध्यम से मावे ,मिठाई के सेम्पल लिए जो चलित लेबोरेट्री मे जाँच की गयी ।वहां उसे भोपाल लेबोरेट्री मे जाँच के लिए भेजा आया है। लगातार मिलावट की शिकायत होने पर खाध्य विभाग की कार्यवाही से मिलावट खोरो मे हडकंप मंच गया । वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा नू बताया कि आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।
मनासा से संवाददाता,,रमेश गुर्जर की रिपोर्ट

संपादक,,,
अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951