ब्रेकिंग न्यूज़*जिले के हाईवे रोड़ पर लगातार सड़क हादसे बड़ी हो रहा है वही आज रात्रि को सीतामऊ ओर ब्रिज पुलिया पर एक तेज रफ्तार कार और मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत हुई खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची* खबर मंदसौर से ,,हमारे संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार अभी-अभी सीतामऊ फाटक ओरब्रिज पुलिया पर एक तेज रफ्तार कार और मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत हुई जिसमें मोटर साइकिल पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कर भी आगे से क्षतिग्रस्त हुई है। खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। देखो खबर के साथ और भी जानकारी आने वाली इंतजार करें आखिर क्या है। पूरा मामला पुलिस के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच चल रही है।*
ब्यूरो रिपोर्ट,,

अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951