ब्रेकिंग न्यूज़,, ढोंगी बाबाओं और तांत्रिकों का मायाजाल

By अजिमुल्ला खान

Updated On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

।रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश

जी हां आईपीएल और अन्य सट्टा मनासा रामपुरा तहसील में संचालित हो रहे।जहां एसपी कलेक्टर के निर्देशानुसार समय-समय पर कार्रवाई होती है। पर उससे भी बड़ा सट्टा जिसे ढोंगी बाबाओ तांत्रिकों की चपेट में रामपुरा मनासा तहसील। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि धर्म और आस्था की आड़ में ढोंगी तांत्रिकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी दुकाने किसी ने घरों के भीतर तो किसी ने जंगल में खोल रखी है जिससे आस्था पर विश्वास करने वाले लोग उनके बहकावे में आ जाते है। और इन तांत्रिकों द्वारा धर्म और आस्था की आड़ में लोगों से मन माफिक राशि लूट अपना धंधा बना रखा हे।कहीं ढोंगी और तांत्रिकों के तार तो राजनेताओं तक जुड़े हुए हैं।उनकी छत्रछाया में यह अपना धंधा फल फूला रहे हैं।। या यूं कहें कि एक लूट की दुकान संचालित कर। धर्म और आस्था की आड़ में एक अपना बहुत धंधा बना लिया है। रामपुरा तहसील और ग्रामीण क्षेत्र तांत्रिकों का गढ़। अगर जांच पड़ताल की जाए तो कहीं ढोंगी और तांत्रिक सलाखों के पीछे होंगे। अगर सट्टा से घर बर्बाद होते हैं। पर इससे भी बड़ा तांत्रिकों का मायाजाल । इनके बहकावे में आकर गरीब वर्ग के लोग उनकी मुंह मांगी राशि दे जाते हैं।पर उसके बावजूद भी उनका काम नहीं होता है । और उनके भीतर एक भय पैदा कर देते हैं। जिससे वह अपना मुंह नहीं खोलते हैं। और सामने नहीं आते हैं। अगर पड़ताल की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कई तांत्रिकों द्वारा ताबीज डोरा और तंत्र-मंत्र विद्या के नाम पर संचालित होती दिख जाएगी।। क्या रामपुरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में एसपी कलेक्टर या एसडीएम ऐसे ढोंगीयो की पड़ताल करेंगे। जिससे कई गरीब और ना समझ लोग इनके बहकावे मे आने बच सके।।रामपुरा तहसील में एक अभियान चालू कर जांच पड़ताल की जाना चाहिए जिससे इन ढोंगी बाबाओ की जांच पड़ताल हो और धर्म और आस्था पर विश्वास रखने वाले कई लोग उनके बहकावे में ना आकर बर्बाद होने से बच सके।।

ब्यूरो रिपोर्ट,,

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube