मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रामपुरा तहसील में 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है कई नदी नाले उफान पर देखे जा सकते हैं चचोर व आसपास क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। पिछली बार हुई कई घटनाओं से सबक लेते हुए आमजन नदी नाले या रोड पर पानी दिखे तो रोड पार ना करें।।पानी रुकने का इंतजार करें । यही विनय,,
ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951