मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले केदारेश्वर धाम की । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से तीर्थ स्थल के रोड पर देखने को मिला जाम। रामपुरा तहसील का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारेश्वर में अमावस्या के दिन रोड पर जाम की स्थिति देखने को मिली ।जहां सावन के माह में अमावस्या के दिन दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यह एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। जिन्हें महादेव जी केदारेश्वर नाम के जाना जाता है।जो अरावली क अरावली के पहाड़ों के बीचों बीच विराजमान है। रामपुरा से लगभग 10 ,12 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में स्थित प्रसिद्ध मंदिर हैं। 12 माह में सबसे ज्यादा भीड़ और सबसे ज्यादा आने वाले श्रद्धालु सावन माह में अमावस्या के दिन देखे जाते हैं और सबसे ज्यादा भीड़ अमावस्या के दिन देखने को मिलती है।जैसा कि सावन में अमावस्या के दिन आज 24 जून को भारी भीड़ देखने को मिल रही है।जिससे तीर्थ स्थल के रोड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और लंबी कतार से ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई, देखिए इस वीडियो में,👇
,ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर



अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951