सावन माह मे खेड़ादेव पूजे गए।,जी हां रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव देवरान में आज सभी भक्त ग्रामीण जनों द्वारा खेड़ा देव पूजे गए जैसा की परंपरा है कि हिंदू रीति रिवाज अनुसार 12 माह में एक बार सभी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। वैसे ही जो देवता है जहां पर विराजित हैं वहां पर गांव के भक्त पानी हो या कीचड़ या चाहे बारिश किसी की परवाह किए बगैर खेड़ा देव पूजते हैं। जैसा कि आज गांव देवरान में खेड़ा देव पूजे गए जिसमें सभी ग्रामीण जन द्वारा जंगल में और गांव में या जहां पर विराजित देवी देवता ढोल धमाके के साथ पूरे रीति रिवाज अनुसार पूजे गए सभी ग्रामीण जन देवरान,,
ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर

अज्जीमुल्ला खान रामपुरा/दशरथ माली चचोर
9179319989/7582066951