गुरुवार को हुई भारी बारिश में कई लापरवाहियां हो सकती थीं बड़ी घटनाएंजी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले मनासा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की जहां भारी बारिश में कहीं बड़ी घटनाएं होती होती बची। गुरुवार को घंटे हुई बारिश से मनासा तहसील में अलग-अलग घटनाएं देखी गई जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई घटना मनासा तहसील के अंतर्गत तलाव पुलिया पर एक कार पुलिया पार करते-करते फसी जिसे समय रहते ग्रामीणों ने बाहर निकाला वहीं दूसरी घटना लसूडिया आत्री की जहां पुलिया पर पानी को चीरते हुए चाचा भतीजा पुल पार कर रहे थे अचानक दोनों तेज बहाव में मोटरसाइकिल सहित पानी में बहे गनीमत रही कि ग्रामीणों ने दोनों को सही सलामत बाहर निकाला। गनी मत रही कि दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई समय रहते सभी को बाहर निकाला। ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए जिससे भविष्य में कोई घटनाएं न हो।। वीडियो हुआ वायरल
।।ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर
ब्यूरो रिपोर्ट,दशरथ माली चचोर

सम्पादक /उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951