भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात देखे गए जिम्मेदार मोन।

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश।।गुरुवार को हुई भारी बारिश में चचोर में बाढ़ जैसे हालात देखे गए।।नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम चचोर में मनासा रोड बाईपास अरनिया मालखेड़ा देवरान रोड पर रहवासियों ने नाले पर कब्जा कर धीरे-धीरे नाले को सकड़ा रूप देकर ऊपर से ढकानकर किया बंद। जिससे बस्ती में बाढ़ जैसे हालात देखे गए। जिसमें नाले में पानी नहीं निकल पाने की वजह से बस्ती में रोड पर बाढ़ जेसे हालात देखे गए। इस नाले में ऊपरी पठार क्षेत्र का पानी लगभग 4 किलोमीटर के दायरे के क्षेत्र का पानी आता है जो इस नाले में नहीं निकल पा रहा है जिस वजह से बाढ़ जैसे हालात देखे गए।अगर समय रहते नाला नहीं खुलवाया गया तो हो सकता है। अगली बारिश में बस्ती के कई घरों में पानी भर सकता है।बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। पहले भी कई घरों में पानी भर चुका है और बाढ़ जेसे हालत हो चुके हैं। फिर भी जिम्मेदारों ने इस और ध्यान नहीं दिया। गनीमत रही कि इस जून की दूसरी बड़ी बारिश कई घटनाओं से पर्दा उठाया है। समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बाढ़ जैसे हालातो से नहीं रोका जा सकता। जिम्मेदार कोन। संबंधित अधिकारी मौन। वहीं इस भारी बारिश से चचोर लोटवास रोड की पुलियाएं भी पानी की वजह से अपने पूरे शबाब पर देखने को मिली। वहीं ठेकेदार द्वारा पुलियांए सही तरह साफ सफाई नहीं की वजह से रोड पर जाम ओर रोड पर भरपूर पानी देखने को मिला जिससे चचोर लोटवास रोड बंद देखने को मिला।

ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर

सम्पादक/ उप संपादक

अज़ीमुल्ला/ खान दशरथ माली

9179319989/7582066951

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube