ठेकेदार की अनगिनत लापरवाहियां कई दुर्घटनाओं को न्योता दे रही जी हां हम बात कर रहे हैं नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले रामपुरा तहसील के गांव चचोर से लोटवास रोड की ।चचोर से लोटवास रोड पर ठेकेदार की कई लापरवाही देखी जा सकती है चचोर से लोटवास की दूरी लगभग 4 किलोमीटर के आसपास है। इस रोड पर दिन में हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है।इस रोड पर हजारों लोग गांधी सागर के रास्ते होकर मंदसौर जिले को आते जाते हैं जहां राहगीर इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। और इस रास्ते में कई अनगिनत मोड है और कहीं खतरनाक पुलिया भी है। जो बड़े-बड़े नालों पर बनी हुई है ।और कई यू टर्न पर भी बनी हुई है। जहां ठेकेदार अपनी लापरवाही के सपूत पीछे छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिया पर देख सकते हैं आप कहीं पर कोई संकेत नहीं है।और बारिश नजदीक है ठेकेदार द्वारा 5 साल के भीतर सरकारी खजाने में अटके हुए अपनी राशि निकालने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं जहां यह रोड की साफ सफाई और पुलियाएं भी साफ करवाते है। इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह बता सके की हमारे द्वारा बनाया गया रोड व पुलिया पूरी तरह सुरक्षित है। पर पीछे यह ठेकेदार कई लापरवाहियां और दुर्घटनाओं को न्योता दे गए हैं। इन पुलियाओं पर ना कोई साइड पिलर ना कोई संकेत अगर पुल बारिश में अगर अपने पूरे सबाब पर आते हैं तो पता ही नहीं चलता कि रोड कहां पर है और पुलिया और नाला कहां पर हैं। पुलिया पर कोई संकेत और साइड पिलर नही। यह पुलिया किसी रूप में रही तो भविष्य में दुर्घटनाओं से नहीं रुक जा सकता।जिससे बारिश में कई दुर्घटनाओं को न्योता दे रही पुलिया आखिर इस लापरवाही में अगर कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार कौन यहां ठेकेदार की लापरवाही साफ देखी जा सकती है जो नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली गांव चचोर से लोटवास रोड पर कई लापरवाहियां ठेकेदार द्वारा की गई है जिसमें रोड की साइड है वह पुलियाओं पर ठेकेदार द्वारा अनगिनत लापरवाहियां बरती गई। आखिर ऐसे भ्रष्टाचार और ठेकेदारों को गवर्नमेंट ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं करती ।अगर भविष्य में दुर्घटनाएं होती है तो जिम्मेदार कौन देखिए वीडियो में ठेकेदार की लापरवाही सांप दिखाई दे रही वीडियो चचोर लोटवास रोड पर लोटवास घाटी के बीच का,,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर
संपादक,,,, उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951
