खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई ने कुंडला खानखेड़ी में की कार्रवाई पांच ट्रैक्टर ट्राली जप्त मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले कुंडला खानखेड़ी में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है ।कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसडीएम श्री पवन बारिया के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी श्री गजेंद्र डाबर एवं उनकी टीम द्वारा 5 जून 2025 गुरुवार को खानखेड़ी कुंडला गांधीसागर डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 5 ट्रैक्टरों को जप्त कर कुकडेश्वर एवं मनासा थाने में खड़ा करवाया गया । जी हां इस वक्त की बड़ी खबर खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई जहां रेती से भरे हुए पांच ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किए गए वहीं नजदीकी थाने में खड़े किए गए गांधी सागर वाटर बैक में आज भी फाइटर मौजूद आखिर क्यों नहीं हुई उन पर कार्रवाई,,, सिर्फ ट्रैक्टरों पर हुई कार्रवाई फाइटरो पर क्यों नही। कहीं ना कहीं राजनीति के दबाव दिखाई देता। करवाई आदि अधूरी,
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,,

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951