अचानक आई आंधी तूफान से हुआ कई नुकसान, चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश ।। बुधवार का दिन की तपिश इतनी भारी रही कि घर से बाहर निकलना भी मुनासिब नहीं हो रहा था पर अचानक मौसम में यूं करवट लिया कि दोपहर 3:00 बजे के आसपास रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम चचोर में आंधी और तूफान इस कदर आए की बड़े से बड़े वाहन भी रुक गए कई तेज रफ्तार के तूफान से छोटे व्यापारी गोलगप्पे वाले जिनके हाथ ठेले हवा की चपेट में आकर पलट गए जिससे कई नुकसान हुआ कई बैनर पोस्टर भी हवा में झूलते नजर आए ऐसा पहली बार नजारा देखने को मिला जिससे आमजन को कई नुकसान हुआ व्यापार व्यवसाय भी कुछ समय के लिए ठप ही रहा और आमजन इधर-उधर दौड़ते हुए आशियाना ढूंढते दिखाई दिए।। बारिश ने अपना रूद्र रूप दिखाया और बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा बारिश होकर चली गई और कहीं सपनो पर पानी फेर गए ।।यूं कहे की चौराहे पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था आंधी और तूफान के बीच साथ-साथ बारिश ने भी अपनी एंट्री दे दी देखिए आज क्या वीडियो ग्राम चचो र का मनासा रोड बाईपास का के यहां का नजारा जहां गोलगप्पे के ठेले भी पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं,,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर
Star Hindi NEWS,,upsampadak
