जनसेवक भाई ईश्वरलाल मुजावदिया का मनाया गया जन्मदिन सिंघाडीया पिपलिया तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश गांव सिंघाडीया पिपलिया के युवा कर्मठ एवं सबके हितेषी हरदम सार्वजनिक कार्य में अग्रणी रहने वाले गरीबों के दाता दानवीर और शांति रतन पेट्रोलियम के ओनर भाई ईश्वरलाल रामप्रसाद जी मुजावदिया सेट जी का आज 19 मार्च 2025 को बड़े ही धूमधाम से जन्मदिवस मनाया गया जिसमें सभी मित्रगण द्वारा माला पहनकर मुंह मीठा कर स्वागत किया गया,,,प्रतिष्ठान शांति रतन पेट्रोलियम, शिवम स्टोन क्रशर, मुजावदिया कृषि फार्म सिंघाडीया पिपलिया,,
ब्यूरो,,, दशरथ माली,,,
