चचौर में आसमानी बादल और जून के माह में पानी का तांडव

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

चचोर में आसमानी बादलों से मचा कोहराम जून के माह और पानी का तांडव रामपुरा तहसील में सक्रिय बारिश जून माह का महीना ओर पिछले 8 दिनों से लगातार नीमच जिले के मनासा रामपुरा तहसील में लगातार बारिश हो रही है। कभी रामपुरा में तो कभी मनासा में बस ऐसे ही रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिससे किसानों के खरबूजे की फसल में भारी नुकसान का अंदेशा है। इस बारिश की वजह से खरबूज की फसल मार्केट में उछाल मार सकती है जिससे रामपुरा और रामपुरा के आसपास क्षेत्र में दलाल सक्रिय हो जाते हैं जिससे सरकारी टैक्स की चोरी होती है और यह दलाल इसी टैक्स को बचाने के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्र में अपना अड्डा जमा कर ओने पौने दामों में यह बीच खरीदने हैं ।आने वाली अगस्त सितंबर में बारिश में भी कटौती देखने को मिल सकती है।जिस तरह जून माह में बारिश हो रही है लगातार जबकि यह महीना नोतपे का है पर इस बार नौतपा नहीं । इस महिने में बारिश अपना रंग दिखा रही है। चचौर गांव में सुबह से आसमान में बादल सक्रिय थे। कुछ गर्मी के साथ जैसे ही दिन के तीन बजते हैं बारिश अपना रंग दिखाना शुरू कर देती हैं। और लगभग 1 घंटे से बारिश जारी है ।आज रामपुरा तहसील के ग्राम चचोर व आसपास क्षेत्र में आज दिनांक 11 जून 2025 को भारी बारिश हो रही है।देखिए आप वीडियो के माध्यम से,,,

चचौर से दशरथ माली की रिपोर्ट

star Hindi news

संपादक उप संपादक

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube