पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा (निप्र)। सुवासरा नगर मै श्री गायत्री शक्तिपीठ मंदिर सुवासरा के सहयोग से आयोजित एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन थेरेपी चिकित्सा शिविर (एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेंनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान द्वारा अलग-अलग बीमारी का बिना दवाई के उपचार करेंगे)सिर दर्द आंख, कान, नाक, दम, गला रोग, भारीपन कब्ज गैस घुटना दर्द साइटिका सर्वाइकल गर्दन रोग कमर दर्द जोड़ों का दर्द लकवा वात ब्लड प्रेशर मधुमेह थायराइड पथरी, बवासीर, मानसिक तनाव, नींद ना आना, मोटापा, अनेक बीमारियों का इलाज बिना किसी दवाई के उपरोक्त प्राकृतिक चिकित्सा से किया जायगा। समय: सुबह 08बजे से दोपहर 12:30 बजे तक। शाम 4 बजे से 8 बजे तक। दिनाक: 08-05-2025वार गुरुवार से 13-05-2025 मंगलवार तक शिविर स्थल: श्री गायत्री शक्तिपीठ मंदिर रुणीजा रोड सुवासरा एक्यूप्रेशर शिविर 6 दिन तक रहेगा रजिस्ट्रेशन 100 रुपए 6 दिन का एक ही बार लगेगा। प्रत्येक पेशेंट का रोज 15 से 20 मिनट इलाज किया जाएगा। पेशेंट हाथ पांव धोकर आवे। शिविर के रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें: 9503401873