सरपंच पुत्र ने लगाए नारायण गड़ थाना प्रभारी और बूढ़ा चौकी प्रभारी पर लगाया दूरव्यवहार काआरोप,मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाले नारायणगढ़ और बूढ़ा चौकी के प्रभारी ने ग्राम पंचायत कामलिया के सरपंच पुत्र गोविंद सिंह चौहान के साथ किया।दुर्व्यवहार,लगाया आरोप,। नए नवेले बूढ़ा चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने सरपंच पुत्र के साथ किया दूरव्यवहार सरपंच पुत्र गोविंदसिंह चौहान ग्राम पंचायत कामलिया ने नारायण गढ़ टी आई अनिल रघुवंशी और बूढ़ा चौकी प्रभारी शुभम व्यास पर लगाए आरोप । सूत्र से मिली जानकारी अनुसार, सरपंच पुत्र के अनुसार बताया गया कि मेरी कार को रोककर कार के आगे लगाई कार और कार के ऊपर डंडे भड़के । बिना वर्दी के दस से पंद्रह पुलिस कर्मी के साथ कार को घेरकर मेरे साथ किया दुर्व्यवहार पुलिस विभाग की छवि को कर रहा खराब ।जिला अधीक्षक अभिषेक आनंद ध्यान देवे और ऐसे अधिकारी को तुरंत हटाए। जाँच कर मुझे न्याय दिलाए ।क्षेत्र मे गरीब जनता को परेशान कर रहा है। आजकल थाना प्रभारीयो के बड़े हौसले बिना सिविल ड्रेस के या यूं कहे कि पुलिस बिना वर्दी में आकर आम जनता को कर रहे बेवजह परेशान। प्रशासन ध्यान दें और ऐसे प्रभारीयो पर नकेल कसे।
नारायणगढ़ से
ब्यूरो चीफ,,,star Hindi NEWS

स्टार हिंदी न्यूज़
संपादक ,उप संपादक
अजीमुल्ला खान रामपुरा 9179319989
दशरथ माली चचोर 7582066951