मन्दसौर पुलिस के द्वारा की गई भु माफीयाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

#प्रेस नोट मंदसौर पुलिस # दिनांक 07.05.2025 *मंदसोर पुलिस के द्वारा की गई भु माफीयाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, भु माफियाओ द्वारा फरियादी का अपहरण कर डरा धमकाकर करवा ली लाखो की बेशककिमती जमीन अपने नाम , वायडीनगर थाने द्वारा प्रकरण कायम कर किया 03 आरोपियो को गिरफ्तार ।* घटना का संक्षिप्त विवरण – मन्दसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा जमीन संबंधी मामलो मे भु माफियाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे इसी तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे संदीपसिंह मँगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे जमीन संबंधी मामले मे फरियादी को धमकी देकर उसकी बेशकीमती जमीन अपने नाम कराने वाले आरोपीगणो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उनको गिरफ्तार किया गया है !दिनांक 06-05-2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसोर के द्वारा जनशिकायत निराकरण हेतु महाशिविर का आयोजन किया था जिसमे फरियादी मुक्तियार पिता जाँनु अलदाद उम्र 44 साल निवासी मुल्तानपुरा के द्वारा शिकायत की गई कि प्रार्थी के नाम पर मुल्तानपुरा मेन रोड पर करीब सवा बीघा जमीन हे दिनांक 03-03-2025 को मुल्तानपुरा निवासी परवेज पिता रफीक सुन्नी, मुजफ्फर पिता रफीक सुन्नी तथा उनके साथी मोईन पिता जाकिर दिपलीया निवासी नुरकालोनी मन्दसौर और शोएब पिता अकरम नियारगर निवासी नुरकालोनी मन्दसौर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर जबरन गाडी मे बिठाकर मंदसोर रजिस्ट्री कार्य़ालय ले गये और प्रार्थी के हिस्से की करीब सवा बीघा जमीन जिसकी बाजारु कीमत करीब 60 लाख रुपये हे उसे शोएब पिता अकरम नियारगर के नाम पर करवा ली और प्रार्थी को एक रुपया भी नही दिया मन्दसौर पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना वायडी नगर पर आरोपियो के विरुद्ध अपहरण जान से मारने की धमकी देकर फरियादी की जमीन हथियाने पर आरोपी परवेज पिता रफीक सुन्नी निवासी मुल्तानपुरा, मुजफ्फर पिता रफीक सुन्नी निवासी मुल्तानपुरा , मोईन पिता जाकिर दिपलीया निवासी नुरकालोनी मन्दसौर और शोएब पिता अकरम नियारगर निवासी नुरकालोनी मन्दसौर के विरुद्ध अपराध धारा 308(5), 140 (3),351(2),3(5) बीएनएस का कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया ।गिरफ्तार आरोपी – 01 परवेज पिता रफीक सुन्नी उम्र 35 साल निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर जिला मंदसोर02- मुजफ्फर पिता रफीक सुन्नी उम्र 50 निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर जिला मंदसोर 03- मोईन पिता जाकिर दिपलीया उम्र 30 साल निवासी नुरकालोनी नई आबादी थाना कोतवाली जिला मन्दसौर 04 फरार आरोपी- शोएब पिता अकरम नियारगर निवासी नुरकालोनी नई आबादी थाना कोतवाली जिला मन्दसौर जप्त वाहन – मारुती सुजुकी ब्रेजा RJ 27 CE 9391 सराहनीय कार्यः- निरीक्षक सँदीपसिंह मँगोलिया एवं टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

गरोठ हैदर अली की रिपोर्ट

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube