Bigg ब्रेकिंग,,,मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी पर खतरनाक एक्सीडेंट, कार कुए मे गिरने की सुचना, कार में 7 से अधिक सवारी थी, पुलिस मौके पर पहुंची बचाव कार्य जारी है!मंदसौर जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र में कुएँ आधा दर्जन मृतको के शव निकाले गये।नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में कार के कुएं में गिरने की घटना के मामले में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कलेक्टर अदिति गर्ग एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।डीआईजी मनोज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।पिपलिया स्टेशन। बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से कर में सवार लगभग 5-6 लोगों की दर्दनाक मौत। बताया जा रहा है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सवार बिना मुन्डेर के कुए में गिर गया। कार में करीब 5 से 6 महिला-पुरुष थे। जो उन्हेंल के बताए जा रहे है। मंदसौर में बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ईको वैन कुएं में जा गिरी। इसमें बाइक सवार समेत 7 लोगों की मौत हो गई। एक महिला का शव कुएं से निकाल लिया गया है। क्रेन के जरिए ईको वैन नंबर MP09WC2452 को भी निकाला गया है।घटना में घायल 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू कर मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन की टक्कर से अपनी जान गंवाने वाला बाइक सवार गोबर सिंह आबाखेड़ी का रहने वाला था। वहीं, बचाव के लिए कुएं में उतरे एक ग्रामीण मनोहर सिंह की भी जान गई है इन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरा था गांव का युवक भी वापस बाहर नही आ सका। हादसे में करीब 6 लोगों की मौत की खबर है। हादसा रविवार को दोपहर 12.40 बजे करीब नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव काचरिया चौपाटी पर हुआ। कार ड्राइवर ने फन्टे पर आबाखेड़ी निवासी गोबरसिंह को टक्कर मार दी और तेजगति से मंदसौर की ओर भागा, इस दौरान वह कार सहित कुए में जा गिरा। कार में करीब 5 से 6 जने सवार थे। इसमें दो महिलाएं भी शामिल है। घायलों को बचाने के लिए दौरवाड़ी निवासी युवक मनोहर अन्दर उतरा, जिसने दो घायलों को बाहर निकाला, लेकिन अन्दर गैस के रिसाव से मनोहर भी बाहर नही आ पाया। सूचना पर नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी मौके पहुंचे, बाद में केन बुलाई गई। खबर लिखे जाने तक कुए में गिरी कार व उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी,,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,
दशरथ माली//अज़ीमुल्ला खान
7582066951//9179319989