जून माह की बारिश ने प्रदेश में मचा रखी है छम छम जून माह में अधिकतर शादी ब्याह का सीजन रहता है और इसी बीच शादी ब्याह का रोड़ा बन जून माह की बारिश इस बारिश ने पूरे प्रदेश में ठंडक और ठंडी चादर बिछा रखी है। राजस्थान के निंबाहेड़ा क्षेत्र में पिछले एक घंटे हुई बरसात की अच्छी झमाझम के चलते नाले, नालियां और सड़के हुई पानी से लबालब, देखिए इस वीडियो में,,👇👇👇
ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर
