*रिश्वत लेते पकड़ाया तो पटवारी के पिता ने निगल लिये 5 हजार के नोट, कराना पड़ा एक्सरे*छतरपुर। छतरपुर के नौगांव में करारा हल्के के पटवारी पंकज दुबे को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जैसे ही टीम का छापा पड़ा, पटवारी के पिता ने रिश्वत की राशि को मुंह में लेकर निगल लिया। ऐसे में टीम ने साक्ष्य के लिए पेट का एक्सरे भी कराया।लेकिन एक्स-रे में नोट नजर नहीं आए।डाॅक्टरों ने बताया कि कागज गल जाता है इसलिए एक्स-रे में नजर नहीं आएगा।लोकायुक्त टीआई केपीएस वैन का कहना है कि पटवारी के खिलाफ भष्ट्राचार अधिनियम और उसके पिता पर साक्ष्य नष्ट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,
Star Hindi NEWS,, संपादक /उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951
