समिति और सीएलजी सदस्यों की मीटिंग पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई,

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

निंबाड़ा से शरीफ खान में हो की रिपोर्ट

निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में आज उपखंड स्तरीय शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की मीटिंग पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई,,,,उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि क्षेत्र में बाल विवाह पर रोकथाम हेतु सूचना देवे साथ ही साथ किसी भी प्रकार की संवेदनशील गतिविधियों से जुड़ी जानकारी आने पर संबंधित थाना पुलिस को तुरंत अवगत करावे,,,गर्मी के मद्देनजर हिटवेव को देखते हुए दिन में आवागमन करने से बचे और पालिका प्रशाशन हिटवेव के बचाव के क्रम में सड़कों ,मुख्य मार्गो पर पानी का छिड़काव कर आमजन की राहत देवे,,,,कोतवाली पुलिस सीआई रामसुमेर ने सदन को बताया कि जो बाते सामने आई है उसके संदर्भ में साइबर क्राइम के संदर्भ में आमजन को जागरूक होना जरूरी है,,,सोशल मीडिया पर आने वाली धार्मिक भ्रामक अफवाहों को फॉरवर्ड नहीं करे,,,आवागमन करने के दौरान हेलमेट लगाए,मोबाइल पर बात नहीं करे और वाहनों पर नंबर लिखवाए,,,नगर में सार्वजनिक जगहों और रोड़ों पर अतिक्रमण नहीं करे जिससे कि परिवहन हेतु व्यवस्था बनी रहे आमजन के लिए,,,,गाड़ियों में मोडीफाई बाइक में मोडिफाई साइलेंसर लगाने पर ठोस कार्यवाही होगी,,, सीसीटीवी कैमरों बहुत ही उपयोगी है,,, इनसे घटनाएं ट्रेस आऊट करने ने मदद मिलती हैं,,,अपने दुकानों और व्यावसायिक स्थल पर भी कैमरे लगवाए जाए,,, किरायेदारों का वेरिफिकेशन भी करवाया जाना आवश्यक है इस हेतु पुलिस द्वारा शेड्यूल बनाया गया है,,,,मीटिंग में बड़े वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर और आग लगने की फाल्स सूचनाओं के बारे में चिंता व्यक्त कर इस पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही गई,,,,मीटिंग में सदर थाना पुलिस सीआई संजय शर्मा,मीडिया कर्मी,सर्कल के अन्य थाना ,चौकी इंचार्ज,सदस्य उपस्थित रहे,,,,

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube