नीमच /भोपाल। काश्मीर के पहलगाव में हुई आतंकवादी घटना की जितनी निंदा की जावे कम है और आज पूरा देश मजहब धर्म जाती से ऊपर उठकर भारतीयतता के एक रंग से ओतप्रोत होकर एक स्वर में इस आतंकी घटना का एवं आतंकवाद को पोषित करने वाले पाकिस्तान का विरोध कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है और भारत सरकार से मांग कर रहा है की अब पानी सर के ऊपर हो चूका है अब इंतज़ार ख़त्म कीजिये और आतंकवादियों एवं उसको पोषित करने वाले पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कीजिये।
आज पहलगाव की आतंकवादी घटना को लेकर आम पार्टी ने अनोखा विरोध प्रदर्सह्ण भारत माता चौराहे नीमच पर किया। जंहा पाकिस्तानी झंडे के फ्लैक्स रोड पर चिपकाकर उसे जूतों चपलो एवं आने जाने वाले वाहनों के टायरों से रोंदा गया और पाकिस्तान की भर्त्सना करते हुए जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर अपने आकाश का इजहार कर कड़े शब्दों में इस आतंकवादी घटना की निंदा की।
पाकिस्तान का विरोध प्रदर्शन करने के बाद पहलगाव घटना में शहीद हुए भारतवासियो को केंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर परम पिता परमेश्वर से उनके लिए मोक्ष की प्रार्थना कर संकल्प लिया की अगर भारत सरकार अनुमति देती है तो पार्टी का एक एक सिपाही बॉर्डर पर जाकर हथियार उठाकर आतंकवाद एवं पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का कार्य करेंगा . साथ ही भारत सरकार से तुरंत पाकिस्तान पर अटैक करने की मांग की।
आज इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल , जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पंवार , जिला सचिव चंद्रेश सेन , जोसेफ जडसन , सुनील जैन , पुष्पेंद्र सिंह बना ,अशोक सागर , कमलेश बैरागी, राज सिंह राजपूत, हेमंत जाटव निलेश पवार ,पेंशनर संघ के बालचंद वर्मा , लविश कनौजिया , रिजवाना खान , सुरेश चंद्र शर्मा , जाबिर हुसैन , उदयलाल अग्रवाल एवं अन्य आप साथी गण एवं जनसामान्य जन उपस्थित रहे।
इंजी नवीन कुमार अग्रवाल
प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी ,मध्यप्रदेश
9826270178
Jai Hind!!