कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला किया दहन।आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नीमच–मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख के दिशा-निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हिदायत उल्लाह खान ने कहा है कि पहलगाम में शहीद हुए लोगों के खून की एक एक बूंद का बदला लिया जाए देश के दुश्मनों के विरुद्ध सब एकजुट है हमारे देश की सुरक्षा एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस हमेशा सरकार और सेना के साथ है आंतकी घटना मानवता पर प्रहार है देश में मोहब्ब्त भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है। पुतला दहन पर पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद,आतंकवाद बंद हो जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस जन ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कि और पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा बेगुनाह भारतीय पर्यटकों पर हमला एक कायराना हरकत की कड़ी भर्त्सना की भारत सरकार से मांग कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर इनके मनसूबों को नाकाम करें । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश सक्सेना,ओम शर्मा,विमल शर्मा,श्रीमती मधु बंसल, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गजेंद्र यादव, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश अहीर,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कालरा,पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह बबली,डॉ शहजाद हुसैन मंसूरी,जावेद दुर्रानी, इकबाल कुरैशी, हुसैन कारपेंटर,इकराम पहलवान,एडवोकेट रमेश राजोरा,श्रीमती मीना कुरील,श्रीमती बेबी मेहरा,रुखसाना खान,मनोहर अम्ब,हारून रशीद,मोहम्मद हुसैन पहलवान, रोहित पठान,वैभव अहीर,राम गोपाल राठौर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवीन गट्टानी,धार्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोरव गोयल, अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन बाबू मसूदी,एडवोकेट लियाकत मंसूरी,शरीफ अब्बासी,भोला अफजल पठान,आरिफ कुरैशी ,अकबर खान,अब्दुल कादर खान,अब्दुल हमीद शाह,सैयद हसन अली,नाहर खा पहलवान,शाकीर मसूदी,साबिर मसूदी बगीचा नंबर 4,करीम मसूदी,जफर मसूदी,चांद कुरैशी,समीर मसूदी,कल्लू मसूदी,आदि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। कांग्रेस जनों की उपस्थिति पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष बाबू मसूदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिदायत उल्लाह खान नीमच

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube