टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम देवरदा में दिनांक 04/02/25 को रात में ग्राम कुड़याला के रामदयाल s/o हरचरन लोधी को ग्राम अमोदा वैरियल थाना बक्सवाहा के निवासी दीपक लोधी द्वारा चाकू मार दिया गया था जिसे कल देवरदा चौकी द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।अपराध क्रमांक 71/25 धारा 331(6) के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी एएसआई लीलाधार सिंह ,आरक्षक अजय बहरोलिया ,आरक्षक गुलबंद राठौर, सैनिक काशी प्रसाद पांडे, का सराहनीय योगदान रहा।।