आर सागर कच्छावा
मनासा देश भर में जहां प्रशासन द्वारा पंचायतीराज दिवस मनाया गया। वही दूसरी और जिला पंचायत सदस्यों ने पंचायती राज में अपने हक और अधिकार नही मिलने से नाराज होकर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव को ज्ञापन देकर तीन साल से अटकी स्थाई समितियों के गठन सहित 4 सुत्रीय मांगो पर अमल करने की मांग की।
पंचायती राज दिवस पर जिले के चार जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नखर आर.सागर कछावा, तरूण बोहती, सुगना पुरण अहीर और लता मनीष पोरवाल ने जिला पंचायत सीईओ को 4 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में लिखा कि जिला पंचायत के निर्वाचन को 3 साल हो गए है इसके बाद भी स्थाई समितियों का गठन नही किया गया। समितियों का गठन राजनीति र्दुभावना के चलते नही किया जा रहा है। समितियों का गठन नही होने के कारण समितियों का गठन नही होने से पंचायती राज की धज्जियां राजनीति दबाव में उडाई जा रही है। समितियों का गठन नही होने के कारण विभागों की समीक्षा नही हो पा रही है। इसके अलावा पंचायतों में होने