टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
बल्देवगढ़ तहसील में तहसीलदार के ड्राइवर का कब्जा बाबुओं के लिए और आरआई के लिए जो कमरा अलॉट किए गए थे उसे कमरे पर तहसीलदार के ड्राइवर का कब्जा तहसील में हो गया है अब खुलेआम रिश्वतखोरी इस कमरे में सरकारी रिकार्ड रखा हुआ था उस रिकॉर्ड के साथ छेड़खानी करके और उसे हटा कर ड्राइवर को सरकारी बंगले में तहसीलदार के ड्राइवर को संरक्षण में रखा गया यह तहसीलदार का कारनामा क्षेत्र की जनता को कहीं ना कहीं सबक का विषय बना हुआ है एसडीएम और कलेक्टर को तत्काल मामला संज्ञान में लेना चाहिए छेत्र की जनता कार्यवाही की आस लगाए हुए बैठे हैं* =सूत्र