*इंदौर:-* एक दर्दनाक हादसा हो गया. एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा इतना दर्दनाक और भयानक था कि घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति के साथ चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. हादसा इतना भयंकर था कि आशंका है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. लगभग मृतको की संख्या एक दर्जन से ज्यादा होने की संभावना।ट्रक ने अंकित होटल और गीतांजलि अस्पताल के बीच टक्कर मारी है. घायलों को बांठिया अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. उधर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं और ट्रक पर काबू पाया. वहीं, ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ब्यूरो रिपोर्ट,,,

अज्जीमुला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951