जिले में बंद पड़ी गौशालाओं को फिर से संचालित करने की उठी मांग

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जिले में बंद पड़ी गौशालाओं को फिर से संचालित करने की उठी मांग गौचर भूमि संरक्षण और बंद पड़ी गौशालाओं को फिर से संचालित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा दल, सर्व हिंदू संगठन और समस्त हिंदू समाज शुक्रवार को सड़कों पर उतरा और जिला कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गौ रक्षा दल, सर्व हिंदू समाज और समस्त हिंदू समाज द्वारा लंबे समय से जिले की गोचर भूमि को संरक्षित कर अतिक्रमण से मुक्त कराने और वर्षों से बंद पड़ी गौशालाओं को फिर रक्षा भारतीय संस्कृति एवं हिंदू धर्म का अभिन्न अंग है। धार्मिक आस्था होने के साथ ही गौ माता ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण का भी आधार है। इसके बावजूद भी मांगों को लेकर अब तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई। जिससे गौ भक्तों और सर्व समाज में निराशा है। राष्ट्रीय गौ रक्षा दल, सर्व हिंदू संगठन और समस्त हिंदू समाज ने ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि जिले की सभी गोचर भूमियों को अतिक्रमण से बंद पड़ी गौशालाओं को तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए। अगर यह मांगे पूरी नहीं होती है तो सभी गौ भक्त आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कई बार कलेक्टर साहब को अवगत करवाया गया। गोचर भूमि और जो बंद पड़ी गौशालाएं हैं और जितने भी जो गो भक्त अपने-अपने स्तर पर जो सेवाएं दे रहे हैं बंद पड़ी गौशालाएं उनको हैंडओवर करनी और बंद पड़ी जितनी जो गौशालाएं हैं उनमें 141 गौशालाओं का उल्लेख किया है। बाकी कम से कम 20 से 25 ऐसी गौशालाएं और हैं जो बंद पड़ी है। उनकी यह देखें और एक जिले के ऊपर निगरानी समिति बनाई जाए। इस विषय में ज्ञापन दिया है। 14 गौशालाओं का तो उल्लेख किया है ।।।

ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube