सुवासरा में विवाद, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुवासरा में जैन परिवार और पोरवाल समाज के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इस विवाद में जैन परिवार के पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सुवासरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई जब भरत और उसके अंकल ने जैन परिवार के कुएं में ईंट फेंक दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान जैन परिवार के पिता और पुत्र को गंभीर चोटें आईं।घटना की जानकारी देते हुए सुवासरा निवासी चिराग जैन ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण जमीन और प्रॉपर्टी को लेकर चला आ रहा तनाव था, जो शनिवार को मारपीट में तब्दील हो गया। देखिए वीडियो में 👇👇
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,


अज्जिमुला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951
