मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई बड़े हिस्सों में बारिश का दौरन जारी रहने की बात कही है।मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई है।इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग की तरफ से ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। एमपी के बीच से गुजर रही मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,

अज्जीमुला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951