ब्रेकिंग न्यूज़**इंदौर में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट दुकानदार सहित तीन व्यक्ति गंभीर घायल

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

*इंदौर में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट दुकानदार सहित तीन व्यक्ति गंभीर घायल हुवे धमाके की सूचना मिलते ही द्वारकापुरी थाना प्रभारी श्री सुनील पटेल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया और इस मामले की जांच चल रही है।**मध्य प्रदेश के इंदौर से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम होते होते मध्य प्रदेश इंदौर साठ फीट रोड़ पर एक खतरनाक धमाका हुआ धमाके से दुकानों की दीवारे तक ढह गई एक दुकानदार और दो कर्मचारी घायल हो गये। धमाका अवैध तरिके से गैस रिफिलिंग करने के दौरान हुआ है। त्यौहार के दौर में ब्लास्ट की सूचना से पुलिस भी सकते में आ गई और फोरेंसिक एक्सपर्ट,खोजी श्वान,निमग व फायरकर्मियों को मौके पर भेजा पुलिस ने मौके से सिलेंडर भी बरामद किये हैं।एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक घटना द्वारकापुरी थाना अंतर्गत आने वाले 60 फीट रोड़ की है। यहां रहने वाले विनोद माखिजा के दो मंजिला मकान में बंटी कसेरा की श्रीनाथ के नाम से बर्तन की दुकान है।एक तरफ विनोद के बेटे दीपक माखिजा की दीपक ट्रेडर्स के नाम से प्लास्टिक की दुकान है। वही बंटी के कर्मचारी रोहित और सुमित गैस रिफिलिंग का काम कर रहे थे इसी दौरान सिलेंडर में खतरनाक ब्लास्ट हुआ और पूरी दुकान तहस नहस हो गई। धमाके से दीवारे तास के पत्ते की तरह ढह गई और दो मंजिला मकान हिल गया हादसे में दीपक माखिजा रोहित और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए दुकानदार रहवासियों ने उन्हें निजी अस्पताल भिजवाया दीपक की हालत गंभीर है। सिर में कईं फ्रेक्चर हुए है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।पत्ते की तरह हवा में उझले बर्तन,स्कूटर सवार भी घायल धमाके की सूचना मिलते ही द्वारकापुरी थाना प्रभारी श्री सुशील पटेल अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जानकारी के मुताबिक दीपक पूजा कर रहा था। धमाके से दीवार ढह गई और दीपक दब गया। लोगों की मदद से उसे निकाला और अस्पताल भिजवाया धमका इतना खतरनाक था कि दुकान में रखे बर्तन सुखे पत्तों की तरह हवा में उड़कर दूर जा गिरे। दुकान का बोर्ड फट गया और बाहर खड़ा एक स्कूटर चालक घायल हो गया बंटी के मुताबिक वह पास में दुकानदार से रुपये लेने गया था। इसी बीच दुकान से ब्लास्ट की आवाज आई और धुआं दिखाई दिया कालोनी में अफरा तफरी मच गई और पुलिस के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच चल रही है। उसके बाद आगे की ठौस कार्रवाई की जाएगी।।

ब्यूरो रिपोर्ट,,,,

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube