MP में भारी बारिश का अलर्ट: तीन सिस्टम एक्टिव, IMD ने इन 22 जिलों में जारी की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल…भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय है। जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।एमपी में अगले चार दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसून टर्फ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। जिसके चलते 22 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। उज्जैन, सागर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों को अलर्ट जारी किया गया है।आज इन जिलों में गिरेगा पानीग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, दतिया, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल और भोपाल समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 4 दिन तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,
अज्जीमुला खान/ दशरथ माली