रामगंजमंडी के कुदायला गांव के चार लोग झालावाड़ के गागरोन के पास हादसे का शिकार, दो की मौत, दो लापता रामगंजमंडी ,,24,8,2025रामगंजमंडी के कुदायला गांव के चार लोग रविवार को झालावाड़ स्थित ऐतिहासिक गागरोन किला घूमने गए थे। ये सभी आल्टो कार से यात्रा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार गागरोन के पास नदी पार करते समय उनकी कार तेज बहाव में बह गई। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जिनकी पहचान हरिबल्लभ सुतार और नीरज शेखावत के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। वहीं दो अन्य लोग लेखराज सुमन और वेणु गोपाल मालाकार अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। मृतक नीरज शेखावत कुदायला के सरकारी स्कूल में शिक्षक थे, जबकि लापता वेणु गोपाल मालाकार मायला गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट,, रामगंज मंडी
अज्जिमुला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951
