*अब मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे छात्र… शहडोल का मामला*मध्य प्रदेश में शनिवार को राजस्थान जैसा स्कूल हादसा होते-होते रह गया। शहडोल जिले के बोडरी ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक स्कूल सेहराटोला की छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है। घटना के समय कमरे में बच्चे और शिक्षक मौजूद थे और कक्षाएं चल रही थी।विद्यार्थी इधर-उधर उठकर भागने लगे। गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई। शहडोल के बोडरी ग्राम पंचायत में एक सरकारी स्कूल की छत ढह गई। हादसे के वक़्त स्कूल में 33 बच्चे मौजूद थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की जर्जर हालत के बारे में प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इमारत 25 साल पुरानी है।ब्यूरो रिपोर्ट,,,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,


अज्जीमुला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951

