शासकीय अस्पताल में महिला डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर ज्ञापन।।शिवसेना ने शामगढ़ के शासकीय चिकित्सालय में महिला चिकित्सकों तथा आधुनिक स्वास्थ्य मशीनों की कमी को गंभीर समस्या बताते हुए प्रशासन को 15 दिन के भीतर इसका समाधान करने का अल्टीमेटम दिया है। शहर और आसपास के 80 से 90 गांवों की करीब 40 हजार से अधिक आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन यहां आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सकों और संसाधनों की भारी कमी मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।शिवसेना ने कहा कि अस्पताल को भले ही सिविल अस्पताल का दर्जा मिला हो और भवन भी लाखों रुपए की लागत से तैयार हो चुका हो, परंतु यहां गंभीर बीमारियों से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है। अस्पताल में न तो हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, न शिशु रोग विशेषज्ञ और न ही हड्डी रोग विशेषज्ञ। इसके कारण मरीजों को या तो निजी अस्पतालों का सहारालेना पड़ता है या दूर के शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता है, जिससे न केवलआर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि मरीजों की जान को भी भी खतरा रहता है। महिलामरीजों के लिए डिलीवरी की सुविधा न होने पर शिवसेना ने कड़ा विरोध जताना है। अस्पताल में महिला चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है, जबकि पूर्व में यहां तैनात दो महिला चिकित्सकों को राजनीतिक दबाव में हटाया जा चुका है। इस कारण महिलाएं अपने इलाज के लिए मजबूरन निजी अस्पतालों पर निर्भर हैं, जो उनके लिए परेशानी और खर्च का बड़ा कारण है।शिवसेना ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं। अस्पताल में एक्स-रे मशीन उपलब्ध है, परंतु एक्स-रे फिल्म समय पर उपलब्ध नहीं होती, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। सोनोग्राफी की सेवा सप्ताह में मात्र दो-तीन दिन ही मिल पाती है, जबकि इसे प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। फिजियोथेरेपी विभाग में तो स्टाफ नियुक्त है, लेकिन आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण सेवाएं प्रभावी रूप से नहीं चल पा रही हैं।रोगी कल्याण समिति की भूमिकापर भी शिवसेना ने असंतोष जताया है। समिति के द्वारा अस्पताल के लिए खरीदे गए उपकरणों तथा अस्पताल के निर्माण और संचालन में कितनी राशि आई और कितनी खर्च हुई, इसकी पारदर्शिता नहीं है। उन्होंने मांग की है कि रोगी कल्याण समिति का आय-व्यय सार्वजनिक किया जाए ताकि धन के उपयोग का सही लेखा-जोखा जनता के सामने आ सके। शिवसेना ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे जनता के हित में उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के समय जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया, जिला संपर्क प्रमुख केशुराम बैरागी, युवा सेना जिला प्रभारी दीपक जोशी, तहसील प्रमुख तूफान सिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी जे के जितेंद्र चौहान, राजेंद्र धनोतिया सुवासरा सहित शिवसेना के अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण शिव सैनिक उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट,,, शामगढ़



सम्पादक/उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951
