*मधुमक्खी के हमले से 1 पुलिस कर्मी की मृत्यु 5 घायल*मध्य प्रदेश के उज्जैन मैं आज दोपहर एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ उज्जैन बवासा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त तेज आंधी और तूफान आया हुआ था तभी उज्जैन ट्रेनिंग सेंटर के 6 पुलिसकर्मी आंधी तूफान से बचने के लिए उज्जैन मक्सी रोड स्थित बवासा थाना अंतर्गत आने वाले ट्रेनिंग सेंटर के पार्किंग में शरण लेने के लिए पहुंचे तभी तेज आंधी हवा के कारण पार्किंग स्थल में मधुमक्खी का छत्ता हिला और उसमें से मधुमक्खीया अचानक उड़ने लगी इस घटनाक्रम में रमेश कुमार धुर्वे को मधुमक्खियां ने अत्यधिक मात्रा में काट लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई अन्य पुलिसकर्मी जो मधुमक्खी के हमले से घायल हुए हैं उनके नाम कैलाश चौहान पिता काशीराम उम्र 52 वर्ष , दिनेश पिता अंबाराम उम्र 52 वर्ष, बलराम पिता चेतराम उम्र 60 वर्ष, राधेश्याम पिता माधव गोयल उम्र 58 वर्ष, अखिलेश पिता राम सूर्यवंशी उम्र 58 वर्ष, यह सभी पुलिसकर्मी पी टी एस उज्जैन निवासी बताए जा रहे हैं,सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,

संपादक /उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951