जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करे : संयुक्‍त सचिव श्री अग्रवाल

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करे : संयुक्‍त सचिव श्री अग्रवाल

केन्‍द्रीय दल ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

मंदसौर 30 मई 25/ गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण करने के लिए केन्‍द्रीय दल आज मंदसौर पहुंचे। दल में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्‍त सचिव व सेंट्रल नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन श्री नवीन अग्रवाल और जल जीवन मिशन से ही राष्‍ट्रीय जलतज्ञ के तकनीकी अधिकारी श्री पराग मजुमदार ने समीक्षा की। केन्‍द्रीय दल द्वारा कलेक्‍टर सभागार में बैठक कर गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्‍टर श्री अमन वैष्णव ने जल जीवन मिशन के क्रियान्‍वयन के संबंध में जानकारी दी तथा जल निगम के महाप्रबंधक श्री अली असगर भरावाला ने समूह जल प्रदाय अंतर्गत गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्‍वयन को प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से बताया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत 1462.59 करोड़ की लागत से 840 गांवों में 1 लाख 54 हजार 364 घरेलू नल कनैक्शन के माध्यम से लोगों को पेयजल सुनिश्चित किया जायेगा। पेयजल सुनिश्चित का कार्य एल सी सी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अहमदाबाद के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। कार्य की निगरानी जल निगम, सुपरविजन क्वालिटी कंट्रोल एजेंसी तथा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी कर रही है। उन्‍होंने कहा कि मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण हो जायेगा, जिससे सभी लक्षित परिवारों को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिए इंटेकवेल के साथ पम्‍प हाउस, जल शुद्धीकरण संयत्र, ओव्‍हर हेड टेंक, पाईप लाईन बिछाने का कार्य तथा सड़क सुधार आदि के कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वन, रेल्‍वे, एनएचएआई, एमपीआरडीसी और एमपीआर आरडीए जैसे विभागों से स्‍वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी श्री प्रदीप गोगादे, जल निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे। केन्‍द्रीय दल द्वारा मंदसौर जिले में गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना का आगामी दो दिनों में निरीक्षण किया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट,,,

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube