भानपुरा पुलीस ने इको स्पोर्ट्स कार से 2 किलो अफीम जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्दार

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

*भानपुरा पुलीस ने इको स्पोर्ट्स कार से 2 किलो अफीम जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्दार* *मंदसौर :-* पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनन्द द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील, SDOP महोदय गरोठ दिनेश प्रजापत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से सउनि सुनीलसिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ 02 किलोग्राम अफीम तथा ईको स्पोर्टस कार जप्त कि गई। विगत दिनांक 15.05.2025 को सउनि सुनीलसिंह तोमर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि हंसराज सुतार व शंकरलाल सुतार सफेद रंग की ईको स्पोर्ट कार से अवैध मादक पदार्थ अफीम गांधीसागर तरफ से लेकर भानपुरा बायपास से राजस्थान तरफ 8 लेन जाने वाले है, यदि तत्काल दबीश दी जावे तो तस्कर को अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़ा जा सकता है देरी होने से अवैध मादक पदार्थ अफीम की अफरा तफरी की संभावना है। जो विश्वसनीय मुखबीर सुचना पर कार्यवाही कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी हंसराज पिता राधेश्याम सुतार उम्र-29 साल निवासी-जुल्मीरोड एच.एस. कालोनी रामगंजमण्डी जिला कोटा (राज.)एवं शंकरलाल पिता पूरणमल सुतार उम्र-27 साल निवासी-टोलु का लुवारिया थाना जावदा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) को अवैध मादक पदार्थ 02 किलोग्राम अफीम तथा कार सहित पकड़ा जो आरोपीगणों का कृत्य NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगणों को गिरतार कर थाना भानपुरा पर अपराध धारा 8/18 NDPS ACT का क्र. 179/2025 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ और जप्त माल के स्त्रोत और खपत की जानकारी के लिए समय की आवश्यकता होने से पी. आर. हेतु आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें प्रकरण में विवेचना जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट,,,

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube