यात्री बसों की आपसी लड़ाई में यात्रियों की जान जोखिम में

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

उक्त विडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर का बताया जा रहा है*जहां वीडियो में आप देख सकते हो एक बस जानबूझकर दूसरी बस को इस तरह टक्कर मार रही है तो फिर क्या ऐसे बस मालिको और ऐसे ड्राइवर का लाइसेंस रद्द होना चाहिए या नहीं देखिए, खबर के बाद किस तरह हरकत में आता है आरटीओ विभाग वीडियो में और पढ़िए खबर। अशोका ट्रेवल्स और यह क्या हरकत…?**आपकी लड़ाई में यात्रीयों की जान लोगे क्या …?*उक्त वायरल विडीयो बिती बुधवार रात करीब 8 बजे मंदसोर शहर के मंडी रोड स्टील नगर का बताया जा रहा है। यहां निजी ट्रेवल्स जय श्री व अशोक ट्रेवल्स के बीच रोड़ लाईन की आपसी बात में अशोक ट्रेवल्स द्वारा इस तरह की हरकत की गई जबकी जिस बस का कांच इस तरह बस रिवर्स लगाकर फोड़ा गया उसमें कई यात्री भी सवार थे। गनीमत यह रही की किसी को चोट नहीं आई। मामले मे फरियादी जय श्री बस स्टाप द्वारा अशोक ट्रेवल्स की इस गुंडागर्दी पर YD नगर थाने में FIR भी करवाने की सुचना है। लगातार ट्रेवल्स बसे चर्चा का विषय रहती है, इनको यात्रीयों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है‌। अधिकारीगणो को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए और इस घटना सहीत अन्य सभी लापरवाही वाले मामलों पर शिकंजा कसने की जरुरत है, अन्यथा भविष्य में इनकी यह हरकतें लोगों की जान तक ले सकती है…….!!!

ब्यूरो रिपोर्ट,,

स्टार हिंदी न्यूज़ संपादक उप संपादक

azimullah Khan/Dashrath Mali

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube