बैंक अकाउंट की KYC अपडेट करने के नाम पर साइबर फ्रॉड के संबंध में एडवाइजरी

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में साइबर अपराधों से बचाव हेतु साइबर सेल के माध्यम से एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इसी तारतम्य में वर्तमान में बैंक अकाउंट की KYC अपडेट करने के नाम पर इंटरनेट बैंकिंग हैक कर हो रहे साइबर अपराधों से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की जा रही है जिसमें आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया जा सके ।

कार्यप्रणाली

वर्तमान में सायबर अपराध देखने में आ रहे हैं जिनमें सायबर अपराधियों द्वारा कॉल तथा मैसेज करके खुद को बैंक कर्मी बताते हुये कहा जाता है कि आपका खाता लॉक हो गया है एवं खाता अनलॉक कराने के लिए आपको KYC अपडेट करने के लिये कहा जाता है। KYC अपडेट करने के लिये बैंक संबंधी जानकारियां जैसे-अकाउंट नम्बर, सीआईएफ नम्बर, आईएफएससी, कार्ड नंबर, CVv नंबर, ओटीपी आदि पूछकर आपके अकाउंट की इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस (लागिन आईडी) प्राप्त या नवीन इंटरनेट बैंकिंग आईडी तैयार कर आपके अकॉउट में वह स्वयं का मोबाइल नम्बर भी जोड लेते हैं, तथा जालसाजों को भी आपके अकाउंट के सारे ओटीपी स्वयं के नम्बर पर प्राप्त होने लगते हैं और आपको बैंक खाते से पैसे कटने के ट्रांजेक्सन/ओटीपी मैसेज मिलना बंद हो जाते है, जिससे साइबर अपराधी निरंतर आपके साथ निम्न प्रकार की धोखाधड़ी करते है-

आपके खाते में उपलब्ध राशि के सांथ आपके अकाउंट में बने एफडी को भी तोडकर पैसों को अन्य विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं।
मोबाइल बैंकिंग एप जैसे योनो आदि के माध्यम से एटीएम कार्ड के बिना भी एटीएम मशीन से रूपयों का आहरण कर लेते है।
एटीएम कार्ड की जानकारियों से ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान आदि कर लेते हैं। इस तरह के अपराधों से संबंधित कई शिकायतें राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल में प्राप्त हो चुकी हैं।

सावधानियाँ

कोई भी बैंक कर्मी आपको कॉल करके आपसे आपकी व्यक्तिगत व बैंक संबंधी जानकारी नहीं पूंछते अतः किसी भी अंजान मोबाइल नम्बर से आये फोन कॉल तथा मैसेज पर विश्वास न करें, व्यक्तिगत रूप से अपने बैंक से संपर्क करें।

अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड स्वयं बनावें व किसी व्यक्ति के सांथ न ही साझा करें और न ही कहीं लिखकर रखें।

ओटीपी बेहद संवेदनशील होता है किसी भी व्यक्ति के सांथ साझा न करें और अनजान ओटीपी आने पर बैंक से संपर्क करें।
समय-समय पर अपने बैंक अकॉउट की आनलाइन बैंक स्टेटमेंट की जांच करते रहें तथा संबंधित बैंक के अधिकारियों का नम्बर अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके।
यदि आपके साथ भी कोई इसी तरह का साइबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत आप साइबर सेल टीकमगढ़ या नजदीकी पुलिस थाने में या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1930 पर कर सकते हैं।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube