। देपालपुरा पुलिया पर सड़क हादसे में सरपंच की मौतः बाइक फिसलकर नाले में गिरी, भादवा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थेनीमच जिले के सरवानिया चौकी क्षेत्र में बराड़ा गांव के सरपंच यशवंत सिंह (65) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भादवा माता मंदिर से दर्शन कर लौटते समय देपालपुरा गांव की पुलिया पर यह हादसा हुआ।यशवंत सिंह बाइक से पुलिया पर से गुजर रहे थे। पुलिया के घुमावदार मोड़ पर सड़क की खराब स्थिति और गड्डों के कारण उनकी बाइक असंतुलित हो गई। पुलिया पर सुरक्षा रेलिंग नहीं होने के कारण वे बाइक समेत सीधे नीचे पानी में जा गिरे।राहगीरों ने पुलिया के नीचे बाइक देखकर परिजनों को सूचना दी। सरपंच को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह 11:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।ग्रामीणों के अनुसार पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। रेलिंग न होने के कारण यह खतरनाक मोड़ बन चुका है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जर्जर पुलिया की मरम्मत और सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग की है। इस हादसे ने क्षेत्र की सड़कों और पुलियाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
।


ब्यूरो रिपोर्ट, दशरथ माली चचोर

अज्जीमुला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951