सरकार के खिलाफ रामपुरा में कांग्रेस का हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

क्षेत्र के किसानो की फसल बर्बादी को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाहेती का हुआ सम्मान समारोह

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती

के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया को ज्ञापन सोपकर बताया कि अतिवृष्टि एवं फसलों में पीला मोजेक रोग लगने फसले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं, जिनसे अब उपज प्राप्त होने की लेशमात्र भी सम्भावना नहीं रही है। चूंकि क्षेत्र के कृषकों एवं परिजनों का भरण

पोषण कृषि आधारित है, ऐसी स्थिति में फसलों के नष्ट हो जाने से किसानों के भूखों मरने की परिस्थितियां उत्पन्न हो हो गई है। ऐसी स्थिति मे यथाशीघ्र मौजा पटवारी से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण करवाया जाकर शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाना चाहिए। आयोजित सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री तरुण बाहेती का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पहारों से भावभीना स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा श्री मंगेश संघई सागर कच्छावा मनीष पोरवाल चंद्रशेखर पालीवाल ने संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ और किसने से भाजपा शासन में हो रहे भ्रष्टाचार और किसानो की अनदेखी के खिलाफ एकजुट होकर सड़कों पर लड़ाई लड़ने का आह्वान,,

ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर

अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली

9179319989/7582066951

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube