क्षेत्र के किसानो की फसल बर्बादी को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाहेती का हुआ सम्मान समारोह
रामपुरा तहसील मुख्यालय पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती
के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया को ज्ञापन सोपकर बताया कि अतिवृष्टि एवं फसलों में पीला मोजेक रोग लगने फसले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं, जिनसे अब उपज प्राप्त होने की लेशमात्र भी सम्भावना नहीं रही है। चूंकि क्षेत्र के कृषकों एवं परिजनों का भरण
पोषण कृषि आधारित है, ऐसी स्थिति में फसलों के नष्ट हो जाने से किसानों के भूखों मरने की परिस्थितियां उत्पन्न हो हो गई है। ऐसी स्थिति मे यथाशीघ्र मौजा पटवारी से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण करवाया जाकर शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाना चाहिए। आयोजित सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री तरुण बाहेती का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पहारों से भावभीना स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा श्री मंगेश संघई सागर कच्छावा मनीष पोरवाल चंद्रशेखर पालीवाल ने संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ और किसने से भाजपा शासन में हो रहे भ्रष्टाचार और किसानो की अनदेखी के खिलाफ एकजुट होकर सड़कों पर लड़ाई लड़ने का आह्वान,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर


अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951