पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले में जुआ सटटा व मायनर एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को निर्देर्शित किया गया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एन एस सिसोदीया व एसडीओपी महोदय मनासा सूश्री सावेरा अंसारी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मनासा तीन अलग अलग स्थानों से जुआरीयो के विरूध कार्यवाही कर दस व्यक्तियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किये गये हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 21.09.2025 को पुलिस थाना मनासा द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की भाटखेडी श्यमशान घाट पोखरदा रोड़ पर 08-10 व्यक्ति तीन तीन झुंड बनाकर ताश पत्ती पर रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहे है मुखबीर की सूचना पर से पुलिस टीम मनासा द्वारा मोके से कुल तीन तीन झुंड बनाकर जुआ खलते हुए कुल नो आरोपी पकडे तथा एक आरोपी मोके से फरार हो गया जिनसे कुल 36.200 रू मोके से जप्त किये गये ।
पकडे गये आरोपी :-
(01) देवीलाल पिता लालुराम खाती उम्र 50 वर्ष निवासी नया पुरा कंजार्डा
(02) कमलेश पिता गुलाबचन्द धाकड़ उम्र 42 वर्ष निवासी कंजार्डा
(03) संतोष पिता शंभुनाथ योगी उम्र 45 वर्ष निवासी कंजार्डा
(04) राजेन्द्र पिता बंशीलाल राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी होली चोक डिकेन (05) मुकेश पिता श्यामलल तेली उम्र 50 वर्ष निवासी मोरवान
(06) प्रहलाद पिता जगदीश मेघवाल उम्र 45 वर्ष निवासी मेलाना थाना कनेरा राजस्थान
(07) जगदीश पिता अमरलाल माली उम्र 35 वर्ष निवासी पूर्विया मोहल्ला मनासा
(08) रामचन्द्र पित्ता रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी नयापुरा थाना कुकडेश्वर
(09) राहूल पिता दूधमल भौई उम्र 30 वर्ष निवासी भाटखेड़ी नाका मनासा
फरार आरोपी (10) विष्णु पिता दुधमल चौहान जाति भौई निवासी भाटखेड़ी नाका ग्नासा
जप्त मश्रुका जुआ सामग्री 52 ताश पत्तीयो की तीन मेड एंव कुल नगदी 36200 रू
सरहानीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि तेजसिंह सिसोदीया, प्रआर गुडुलाल गुर्जर, प्रआर नरेन्द्र मालवीय, प्रआर महेन्द्र सिंह चुण्डावत, आर अंकित जोशी, आर कमल गुर्जर, आर अश्विन चाष्टा, आर कुशलपाल सिंह जाट का विशेष योगदान रहा ।