पानी के गड्ढे ने ली नन्हे बच्चे की जान पालडा तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश। ग्राम पालड़ा में मंगलवार देर शाम घर के बाहर खेलते समय एक 3 वर्षीय बालक पानी के गड्ढे का शिकार हो गया और गड्ढे में गिर गया।जिससे उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रामपुरा तहसील के गांव पालड़ा के कृषक अरविंद बंजारा का पुत्र कनिष्क बंजारा अपने साथियों के साथ घर के बाहर खेल रहा था अचानक गड्ढे में गिर गया जिससे उसके मुंह में पानी भर गया। परिवारजन आनन फानन में मनासा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिविल हॉस्पिटल नीमच रेफर किया गया । कनिष्क के पेट में पानी और कीचड़ जमा होने से उसकी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।कनिष्क उम्र 3 वर्ष पिता अरविंद बंजारा अपने साथी बच्चों के साथ देर शाम खेलते हुए घर के पास एक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया।।जिस से उसके मुंह में कीचड़ और पानी चला गया। परिवारजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन बालक की स्थिति गंभीर होने के चलते देर रात 8 बजे करीब उसे जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया डॉक्टरों ने बताया के ज्यादा देर पानी में रहने के कारण बालक के मुंह में कीचड़ और पेट में पानी भर गया जिस से वो सांस नहीं ले पा रहा।परिजन श्रीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने से मृत घोषित किया वही रामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया अचानक हुए दर्दनाक हादसे से गांव पालडा व परिवार में छाया मातम।।ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951