1 लाख विकास राशि स्विकृति नगर परिषद से अध्यक्ष गायत्री अजय पोरणिक नें की

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नगरपरिषद भैसोदा के भैसोदा मण्ड़ी मालीपुरा सर्वोदय मुक्तिधाम में विगत काफी समय से रहवासियों के द्वारा मुक्तिधाम पर विकास कार्यों की मांग की जा रही थी। बारिश के समय में किसी के निधन हो जानें पर अंतिम संस्कार के लिये लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर रहवासियों नें कई बार इसकी मांग को रखा इसी में विगत दिवस गरोठ भानुपरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के भैसोदा मण्ड़ी आगमन पर सर्वोदय मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष मुकेश मीणा, क्षितीज जोशी, मनमोहन पाटीदार, बलवीर सिसोदिया, मुकेश तिवारी आदि के द्वारा मुक्तिधाम विकास की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लकडियों कण्ड़ों की व्यवस्था को लेकर गेटयुक्त कवर्ड टिन शेड़ निर्माण, पास में ही तालाब के बारिश में ओवरफ्लो होनें से मार्ग में पानी के बहाव से गड्ढे होने से आनें जानें में परेशानी करनें तथा अंतिम संस्कार के समय मुक्तिधाम आनें वालों के लिये टिनशेड मय इंटर लाकिंग एवं बैठनें के लिये कुर्सियों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया उपस्थित रहे पूर्व भैसोदा मण्डल उपाध्यक्ष हेमंत गुर्जर के द्वारा सर्वोदय मुक्तिधाम पर उक्त समस्याओं को लेकर क्षे विधायक चंदर सिंह सिसोदिया से अनरोध किया गया

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube