जिसमें कुछ बच्चों को चोट भी आई है। खबर की सूचना मिलती ही आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस और हंड्रेड डायल को सूचना दी गई
मंदसौर हमारे खाध्योत संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार अभी अभी मन्दसौर जिले के दलौदा और लदुसा रोड़ पर ए प्राइवेट स्कूल की बस कि अचानक कोई वाहन सामने आया उसको बचाने के चक्कर में स्कूली बस की स्टेरिंग फेल होने से रोड़ पर पलटी खाई है। जिसमें कुछ बच्चों को चोट भी आई है। खबर की सूचना मिलती ही आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस और हंड्रेड डायल को सूचना दी गई देखो खबर के साथ और भी जानकारी आने वाली है। इंतजार करें आखिर क्या है। पूरा मामला

सम्पादक/ उप संपादक
अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951